रायबरेली-रामसांडा कोट निवासी पिता पुत्र लुधियाना शहर में रहकर मजदूरी कर रहे युवक की मौत
ऊंचाहार-रायबरेली-रामसांडा कोट निवासी पिता पुत्र लुधियाना शहर में रहकर मजदूरी का काम करते थे। आरोप है कि पार्टी के बहाने चार लोग बेटे को बुला कर ले गए। और उसे मारपीट कर घायल करते हुए उससे रुपए छीन लिए। जानकारी होने पर पिता द्वारा बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के रामसांडा कोट निवासी संजय सिंह अपने बेटे सत्यम के साथ लुधियाना शहर के गांधीनगर में रहकर एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करते थे। जिनका कहना है कि बुधवार की देर शाम तीन परिचित युवक आए, और बेटे को पार्टी के बहाने बुलाकर ले गए । और उसे मारपीट कर सत्यम के पास रखे 14 हजार रुपए भी छीन लिए। जानकारी होने पर पिता संजय द्वारा उसे लुधियाना पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बृहस्पतिवार की शाम उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT