*बॉलीवुड अभिनेत्री सुहासी धामी ने पूजा को पहनाया मिस यूपी का ताज*
*माधव सेवा संस्थान द्वारा मिस यूपी फ़ैशन प्रतियोगिता रायबरेली में संपन्न*
मिस यूपी फ़ैशन आइकॉन और प्रदेश स्तर की नृत्य प्रतियोगिता का ग्रैण्ड फिनाले रायबरेली शहर के रतापुर स्थित बैंक्वेट हाल में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। माधव सेवा संस्थान के तत्वाधान में हुई मिस यूपी फ़ैशन आयकन सीज़न फ़ाइव प्रतियोगिता का उद्घाटन एन. जी. ओ. प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट, संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी, राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव और व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री सुहासी धामी ने उपस्थित रह कर जहां सीनियर ग्रुप में पूजा को मिस यूपी का ताज पहनाया, वहीं जूनियर ग्रुप में दिव्यांका ने बाजी मारी। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि बदलते परिवेश में कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, उन्होंने कहा युवा इस क्षेत्र को भी अपने कैरियर के रूप में भी अपना सकते हैं।मिस यूपी प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर ग्रुप में शगुन और अक्षरा द्वितीय तथा लवली और अजेश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। माधव सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने बताया कि संस्थान संगीत और कला के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को अनेकों अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। संस्थान के संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ज़रूरत उन्हें अवसर प्रदान करने की है। कार्यक्रम में डॉ. मनीष चौहान, प्रभाकर गुप्ता, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, शैलेंद्र अग्निहोत्री ने उपस्थित रह कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। विभिन्न आयु वर्गों में हुई नृत्य प्रतियोगिता में जहां मान्या, जीविका, साहिल, अंशू और अभिराम ने बाजी मारी, वहीं शताक्षी, सुरभि, आराध्या, मुस्कान और अंशिका द्वितीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह के द्वारा किया गया तथा वेव डान्स एकेडमी के डायरेक्टर विवेक मिश्रा की कोरियोग्राफी में सभी प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम में पूर्व मिस रायबरेली रहीं शिवांगी चौधरी, अमरदीप, अल्फ़िया मिश्रा निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के आयोजन में सुमित चौबे, रमा पांडेय, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, विकास सिंह, सौरभ गुप्ता, फ़ातिमा ख़ान, नेहा सिंह, अनुराग श्रीवास्तव का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। संस्थान के सचिव सत्यम बाजपेयी ने बताया कि प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए आगामी वर्ष में प्रतियोगिता राजधानी लखनऊ में करवाई जाएगी। कार्यक्रम में उषा किरन सिंह, स्मृति शुक्ला, अनुष्का सिंह कोऑर्डिनेटर के रूप में उपस्थित रहीं।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT