
*मृतक युवक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने किया गदागंज थाना का घेराव* ।
*मृतक के पिता ने नामजद तहरीर देकर लगाया हत्या का आरोप* ।
*गदागंज रायबरेली* ।
गदागंज थाना क्षेत्र में बीते दिन रविवार को एक युवक का शव बाग में लटकते हुए पाया गया था परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी वहीं परिजनों व ग्रामीणों द्वारा सोमवार को थाने का घेराव किया गया मृतक युवराज के पिता अजय सिंह निवासी पूरे पृहलाद मजरे चन्दई चरूहार ने विपक्षी कोमल यादव पुत्री वीरेंद्र व वीरेंद्र पुत्र कुंवर यादव निवासी चरूहार बीक खिलाफ नामजद लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे लड़के को प्रेम प्रसंग के चलते प्रतिपक्षियों द्वारा प्रताड़ित किया गया वह अज़ीज़ होकर आत्म हत्या कर ली विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने पर अंडे रहे ग्रामीण व परिजन सैकड़ों ग्रामीणों ने किया गदागंज थाने का घेराव वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने की कार्रवाई शुरू की गई।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT