पूर्व बिधायक रोशन लील वर्मा की अध्यक्षता में समाजबादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-पूर्व बिधायक रोशन लाल वर्मा की
अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक नगर के रॉयल पैलेस में सम्पन्न हुई! बैठक में नगर ही नही बल्कि पार्टी से जुड़े समस्त तहसील क्षेत्र से सदस्यों पदाधिकारियों ने भाग लिया!
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हर माह की 5 तारीख को प्रत्येक विधानसभा में होने वाली मासिक बैठक के तहत रविवार को रॉयल पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया! बैछक में 133, तिलहर विधानसभा से पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होने कार्यक्रम की अध्यक्षता की! समाजवादी पार्टी के ज़िला महासचिव रणंजय सिंह यादव 133, विधानसभा तिलहर के सपा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव जी, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला ख़ाँ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाल बाबू 133, विधानसभा तिलहर के मीडिया प्रभारी यावर बाबू, नगर अध्यक्ष आरिफ़ अंसारी, पार्टी की छात्र सभा के नगर अध्यक्ष साद उल्ला ख़ाँ, 133, विधानसभा तिलहर के महासचिव सचिन गुप्ता, नगर महासचिव के पी सिंह यादव , निगोही ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह , तिलहर ब्लॉक अध्यक्ष विकास यादव, धर्मेंद्र शाक्य, तनवीर अहमद, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रभूषण शर्मा उर्फ़ चंदा, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष शाहनियाज़ ख़ाँ, राजू क़ुरैशी, समाजवादी छात्र समाज ज़िला उपाध्यक्ष कामरान अंसारी ‛उर्फ़’ जैकी, सपा नेता ऋषिपाल यादव, सभासद रफ़ीक़ अंसारी, सभासद छोटू, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा डॉ. अनीस अंसारी दानिश ख़ाँ, पूर्व नगर महासचिव रवि यादव, अल्पसंख्यक सभा के नगर सचिव रेहान अंसारी, एडवोकेट राजीव यादव जी, ज़िला सचिव नईम ख़ाँ, सपा नेता सरफ़राज़ हुसैन मंसूरी, तहज़ीब अली ख़ाँ, जावेद ख़ाँ, ख़ालिद ख़ाँ, समाजवादी छात्र सभा के नगर सचिव मौसम अली ख़ाँ, सपा नेता सोनू यादव, हेमराज, महेंद्र, पावन वर्मा, पप्पू वर्मा, भगत जी सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्तागण एवं नेतागण मौजूद रहे!