दो दिवसीय शीतकालीन टूर्नामेंट का आयोजन
सलोन रायबरेली दो दिवसीय शीतकालीन टूर्नामेंट मिल्कियाना पूर्वी में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न मोहल्लों के 8 से 14 साल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया अंत में क्रिकेट टीम का फाइनल मैच मिल्कियाना पूर्वी एवं नई बाजार के मध्य खेला गया जिसमें मिल्कियाना पूर्वी टीम विजेता एवं नई बाजार टीम उपविजेता घोषित हुई इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों का उत्साह वर्धन मेडल एवं ट्रॉफी देकर किया गया कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद तैयब ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा खेल से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है छोटे-छोटे बच्चे खेल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करें इस उद्देश्य से यह क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान वरिष्ठ नागरिक कन्हैयालाल अतीक खान ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मेडल पहनाया इस अवसर पर टीम में मोहम्मद अरहम अब्दुल अहद रोहान अरबाज सलीम जोहरान हस्सान अयान युसूफ आसिफ फरहान फैसल अनस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर खेल को रोचक बनाया विशेष सहयोग रानू गुड्डू ताबिश नदीम मुजम्मिल खान मोहम्मद साकिब और शानू ने किया
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT