
CRS रायबरेली। थाना क्षेत्र के गदागंज में होली पर्व के त्यौहार को आपस मे भाईचारे से मिलजुलकर अमन चैन पूर्वक मनाया गया जहां पर अराजकता अशांति फैलने की आशंका थी वहां वहां पर भारी पुलिस बल मौजूद थी वहीं गदागंज थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील धमधमा गांव में आज सुबह से ही डलमऊ उपजिलाधिकार राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह नौहार व थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम भारी पुलिस बल के साथ शतर्कता से भ्रमण कर लोगों से मेल मिलाप कर आपसी भाईचारे से होली के पर्व को मनाने के लिए लोगो से अपील की और कहा कि यह पर्व आपसी सौहार्द भाईचारा का पर्व है सभी गिले शिकवे मिटाकर प्रेम से गले मिलकर होली के त्यौहार को मनाना चाहिए इस दौरान डलमऊ उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह नौहार, थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम उप निरीक्षक गौरव मालिक व भारी पुलिस बल मौजूद रही होली का त्यौहार शांति पूर्वक अमन चैन से क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में मनाया
रिपोर्ट BY- मोहम्मद जावेद

UP HEAD
Contact- 7267044576