
डलमऊ रायबरेली –
समाधान दिवस में शिकायत लेकर आना कहीं ना कहीं डलमऊ तहसील के अधिकारियों पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। एक बुजुर्ग महिला का रो-रो कर अपनी आप बीती बताना कही न कही जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही जरूर बरत रहे है जिससे पीड़ित लोग तहसील व थाने के चक्कर काटते काटते थक जाते है लेकिन न्याय नहीं मिलता है तब कही जाकर समाधान दिवस में न्याय पाने की आस लेकर पहुंचे हैं। तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता एवं तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिकायतों को समय से निस्तारित किए जाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए समाधान दिवस में आई 37 शिकायतों में से तीन शिकायतों का निस्तारण हो सका ।
तहसील क्षेत्र के चौदहमील से अपने तीन बच्चों के साथ आई मंजू देवी ने हाथ जोड़कर फरियाद लगाई की रहने के लिए जगह नहीं है सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर अपने बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही थी लेकिन अब जिसकी जमीन है उसे वहां से हटा रहे हैं रहने के लिए कोई स्थान नहीं है अब उसे बेघर कर दिया गया है जिस पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर समाधान किए जाने का निर्देश दिया ।बसंतपुर के टाटियापुर से आई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शिवकली ने पिछले 2 साल से बार-बार शिकायत देने के बाद भी समस्या का समाधान न होने की बात कही सभागार में रोते हुए बुजुर्ग महिला ने बताया कि खेत जाने का रास्ता नहीं है पानी ले जाने के लिए नाली की व्यवस्था है लेकिन दबंग लोग नहीं ले जाने देते हैं 2 साल से बार-बार शिकायत कर रही हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ जिस पर सीडीओ ने बुजुर्ग महिला को समस्या के निस्तारण का आश्वासन देते हुए वापस भेज बुजुर्ग महिला ने रो-रो कर दर्द बयां करते हुए बताया कि उसने मामले की कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ । समाधान दिवस में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर तहसीलदार उमेश चंद्र, चिकित्सा अधीक्षक नवीन कुमार, ज्ञान प्रकाश सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी अशोक सचान, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार,डलमऊ कोतवाल श्याम कुमार पाल तथा अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT