अलग अलग स्थानो पर मार्ग दुर्घटना में चार लोग घायल
ऊँँचाहार रायबरेली
ऊँँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत कुल चार लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल क्षेत्रीय प्रबंधक समेत दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पहली घटना कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर सवैया धनी गाँव के पास की है, जहां शुक्रवार की दोपहर बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई, जिसमें कार सवार मुकेश कुमार 26 वर्ष निवासी मोहनदास का पुरवा थाना जगतपुर व मंजेश कुमार 30 निवासी दौलतपुर घायल हो गये,राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मंजेश कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जामो गैस एजेंसी के पास की है जहां शुक्रवार की दोपहर बाद ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें प्रयागराज जनपद के रुद्र संगम अपार्टमेंट अंदावा निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार 55 वर्ष घायल हो गये, जिन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
तीसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज मोड़ के पास की है जहाँ बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अभयराज यादव 24 वर्ष निवासी नसीरन पुर थाना गदागंज घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चार लोग सीएचसी आये थे जिसमें गंभीर रूप से घायल मंजेश कुमार व प्रमोद कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।