गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज में स्थित शिव मंदिर में 14 वें विशाल भंडारे का आयोजन शिव भक्तों द्वारा किया गया शिव भक्तों द्वारा प्रत्येक वर्ष इस भंडारे का आयोजन किया जाता है गदागंज चौराहा से स्टेशन रोड पर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ वही सोमवार से ओम नमः शिवाय का जप प्रारंभ होकर मंगलवार को समापन हुआ उसके पश्चात श्रद्धालुओं के उमड़े जनसैलाब को शिव भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरित किया गया प्रसाद में पूडी,सब्जी,और खीर भक्तों द्वारा वितरित किया गया प्रसाद चखकर आए शिव प्रेमी आनन्द विभोर हो गए प्रेम पूर्वक भाव विभोर होकर प्रसाद ग्रहण कर लगाए हर हर बम बम शिव भोले के जयकारे यह भंडारा स्थानीय शिव भक्तों समाजसेवियों व्यापारियों सभी के सहयोग से किया जाता है इस विशाल भव्य भंडारे में श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा और शिव भक्तों ने भाव विभोर होकर प्रसाद का वितरण किया खूब गूंजे हर हर बम बम,शिव भोले ,शिव के जयकारे बम भोले शिव भोले कल्याणकारी शिव भोले का ऊ नमः शिवाय का जप शिव भक्तों ने किया भाव विभोर होकर जापकर प्रसाद ग्रहण किया यह विशाल भंडारा 11:00 बजे से शुरू होकर भगवान शिव की इच्छा तक चलता रहा क्षेत्रीय समाजसेवी व्यापारी शिवभक्त मिलकर इस विशाल भंडारों को सफल बनाने में अपनी इच्छा श्रद्धानुसार सहयोग भी दिया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT