आज से पूरे माह चलेगा पोषण अभियान
अलग-अलग थीम पर आयोजित होंगी गतिविधियाँ
उन्नाव जनपद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा | इस संबंध में शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं | यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने दी | उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की गई हैं, जिसके अनुसार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी | यह थीम हैं- महिला एव स्वास्थ्य, बच्चा व शिक्षा-पोषण भी पढ़ाईभी, लैंगिक संवेदनशीलता के साथ जल संरक्षण व प्रबन्धनऔर आदिवासी क्षेत्र में महिलाओं व बच्चों के लिए पारंपरिक खान-पान।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच पोषण के महत्व और आवश्यकता को इंगित करते हुए पारंपरिक खान-पान के माध्यम से कुपोषण के दुष्प्रभाव से बचाना है। इस वर्ष पोषण माह में लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए पोषण पंचायत को क्रियाशील बनाया जाना है। इसके लिए त्रिस्तरीय पंचायत के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को केन्द्रित कर कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। इसकेसाथ ही पोषण माह के अन्तिम सप्ताह में जनपद में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए“स्वस्थ बालक -बालिका स्पर्धा“ का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है|
पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा । इन गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर दैनिक आधार पर अपलोड किया जाएगा ।