Report- CRS रायबरेली गदागंज वन विभाग डलमऊ रेंज के अंतर्गत कई बिना लाइसेंस की कोयला भट्टी संचालित की जा रही थी जिन पर वन विभाग के अधिकारी अपनी पूरी टीम सहित मौके पर पहुंचकर दो कोयला भट्टीया तोड़ी गयी और जो क्षेत्र में बिना परमिट कोयला भट्टीया चल रही है उनको वन विभाग के द्वारा हिदायत दे दी गई है कि अपने आप ही कोयला भट्टी को खत्म कर लो अन्यथा सारी भट्टीया तोड़ दी जाएंगी क्योंकि कोयला भट्ठीयो की वजह से क्षेत्र में प्रदूषण फैलता है जिससे क्षेत्र में रहने वाली जनता को असुविधा होती है स्वच्छ ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से लोग बीमार होते हैं कोयला भट्टी संचालकों के द्वारा जिस तरह क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे पेड़ों को काटकर कोयला बनाया जाता है इसको देखते हुए प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाले कोयला माफियाओं के ऊपर वन विभाग टीम के द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह सराहनीय है वन दरोगा रजनीश कुमार,दिनेश चंद्र गुप्ता,रमेश, वन रक्षक राकेश प्रदीप, नितिन सिंह,अखिलेश,विजय,केदार पूरी टीम के द्वारा क्षेत्र में घूम कर सभी को बता दिया गया है कि अपनी भट्टी तोड़ लीजिए अन्यथा दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा।