CRS/रायबरेली, 5 अप्रैल 2022
बाल विकास परियोजना राही की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप पर सुचारु रूप से ब्योरा दर्ज करने के बारे में राही विकास खंड सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया | कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी)के जिला प्रबंधक कुंवर आनंद सिंह, अभय शंकर दुबे और मानवेंद्र सिंह की टीम ने प्रशिक्षण प्रदान किया |
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती/धात्री/शून्यसे छह वर्ष तक के बच्चों/ किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जानकारी पोषण ट्रैकर एप पर अपडेट करती हैं | इसमें वजन, स्वास्थ्य, टीकाकरण आदिके बारे में जानकारी अपडेट की जाती है |
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर एप पर गर्भवती/धात्री/बच्चों से संबंधित समस्त विवरण पोषण ट्रैकर ऐप पर नियमित रूप से अपडेटकरें, जिससे लाभार्थियों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में समय से जानकारी डैश-बोर्ड पर प्रदर्शित हो सके |
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पोषण ट्रैकर एप से शून्य से छह वर्ष बच्चे की लंबाई, वजन व आयु को दर्ज करके उसके पोषण संबंधी श्रेणी यथा सामान्य / कुपोषित /अति कुपोषित की जानकारी मिलसकती है | इसकेसाथ ही गर्भवती और धात्री का सारा विवरण भी दर्ज होता है | इस एप के माध्यम से हम आवश्यकता पड़ने पर जिसका भी स्वास्थ्य व पोषण संबंधी विवरण चाहें निकाल सकते हैं |
प्रशिक्षण में मुख्य सेविका किरन देवी, कुसुम, माधुरी, शिवा जहीर, नकवी, रमाकांति सहित लगभग 197 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थीं |
रिपोर्ट- संदीप विश्वकर्मा