
CRS:- कभी अपने आप को राहुल गांधी की जगह सोच के देखे और इस यात्रा को समझे, कि आपने यात्रा शुरू की है* “हर दिन की इस 22-25 किमी की यात्रा के दौरान मैं कई लोगों से मिलता हूं, उनकी कहानियां सुनता हूं, उनका दुख समझने की कोशिश करता हूं। सभी से बात कर के एक बात तो पक्की होती है, कि भारत एक शांति प्रिय देश है। लोग प्रेम, भाईचारे और सदाचार से रहना चाहते हैं, जैसे हमारा देश सदियों से रहता आया है। कुछ विभाजनकारी ताकतों के सर उठाने से भारत के नैतिक और मौलिक मूल्यों में परिवर्तन नहीं आ सकता है” : कांग्रेस सांसद, राहुल गांधी
