गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
नए साल से पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और हुड़दंगियों से निपटने के लिए रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शासनादेश जारी कर कहा है जिला में पुलिसिंग व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएं कहीं भी अराजकता व हुल्लड़ बाज़ी होती है तो अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपने पुलिस प्रशासन के साथ मुस्तैदी से कमर कस ली है। शासन के निर्देश के बाद आज देर शाम क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह व थाना प्रभारी अरबिन्द सिंह गदागंज थाना क्षेत्र के चौराह से लेकर जलालपुर धई रोड शराब ठेका रेलवे स्टेशन कालेज तक पैदल मार्च किया। इससे पहले गदागंज चौराहे पर शराबी वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच के दौरान फिलहाल कोई वाहन चालक शराब पिए हुए नहीं मिला,और लोगों की जांच की गई पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत दी कि इस दौरान शराब पीकर गाड़ी न चलाएं क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की नियम कानून के दायरे में रहकर नए साल का जश्न मनाए किसी के धार्मिक भावना को आहत न पहुंचाएं बेकार की ग़लत अफवाहे न फैलाये कानून के साथ खिलवाड करने वालो को जेल भेजा जायेगा वहीं गदागंज थाना प्रभारी अरविन्द सिहं गदागंज थाना के पुलिस के साथ चौराहा के आस पास पैदल गस्त कर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया कहा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था व अमन चैन कायम रखने का कार्य पुलिस का है क्षेत्रीय लोगों को अराजकतत्वों वह अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस हर वर्गगरीब,पीड़ित,शोषित सभी के साथ सदैव खड़ी रहेगी थाना प्रभारी अरविन्द सिहं वाखूबी अपने उत्तरदायित्वों को निभाने की बात कही।और क्षेत्र में अमन-चैन बनाएं रखने की लोगों से अपील की क्षेत्रीय लोगों को आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। क्षेत्र के लोगों द्वारा भी थाना प्रभारी अरविन्द सिहं की सराहना की जा रही है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT