Report CRS रायबरेली अपराधियो के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 05 जनवरी 2023 को थाना बछरांवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1 मो0 रिजवान पुत्र मो0 सालिम निवासी थुलेण्डी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली 2-जुलकरनैन उर्फ सोनू पुत्र आफताब आलम निवासी थुलेण्डीं थाना बछरांवा रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बछरांवा पर मुकदमा अपराध संख्या-012/2023 धारा-376DA,323 भादवि व धारा 5k/6 पाक्सो अधिनियम व धारा 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।