तिलहर की सरकारी इमारत को बना दिया भैस
तबेला!
CRS शाहजहाँपुर-जिले के तिलहर नगर स्थित मोहल्ला उम्मरपुर खड्डी वाली पुलिया पर बांटमांप विभाग के करोड़ो लागत से नवनिर्माण कराई गई सरकारी इमारत, विभाग स्थापित होने से पूर्व ही भैसो के तबेले के रूप में नज़र आ रही है!
बताते हैं कि इस इमारत के निर्माण में भी काफी विवादित, मीडिया की सुर्खियों में रहा क्यूंकि पूर्ण से अबैध कब्जो से सरकारी भूमि को मुक्त कराने में पालिका प्रशासन को लोहे के चने सिर्फ इस लिए चबाने पड़े थे कि नगर पालिका परिषद के तथा कथित कर्मचारी अबैध कब्जाधारको से अपनी जेबे गर्म किया करते रहे!
नगर में बांट मांप कार्यालय की इमारत की मांग को देखते हुए जहाँ पूर्व पालिका चेयरमैन इमरान खाँ के अथक प्रयासो ने खड्डी वाली पुलिया पर लाखो करोड़ो के बजट में इमारत का निर्माण करा कर क्षेत्र को अबैध कब्जा मुक्त कराने के साथ ही सौन्द्री करण को बढ़ाने की पहल की तो वहीं उक्त बांट मांप विभाग एक लम्बे अर्से से अभी तक यहाँ अपना ऑफिस तो खोल नही सका जिससे जहाँ इमारत के जर्जर होने की संभावना है तो वहीं आसपास के लोगो ने इमारत की बऊंड्रीबाल तोड़ कर उसमें अपनी पालतू भैसे बांध कर तबेला बना दिया!
सूत्रो की माने तो उक्त इमारत में भैसे बांध कर उसे तबेला के रूप में अबैध कब्जा दिखाने सलाह भी पालिका के तथाकथित कर्मचारी द्वारा दी गई बताई जाती है, जिससे कि इमारत में जहाँ भैसो के बांध कर उसे जल्द ही जरर्जर हालत में पहुंचाया जाय तो दूसरी तरफ उस जगह पर एक बार फिर अनेतिक रूप से अबैध कब्जा बरकरार रहे और पालिका के तथा कथित कर्मी की जेब गरम होती रहे!