CRS AGENCY| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्पन्न करायी गयी पेट 2022 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 जनवरी को आने की संभावना है। यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को चार पालियों में हुई थी। आयोग द्वारा निकाली जाने वाली समूह ग की मुख्य परीक्षा इस पेट 2022 के अंकों पर आधारित होगी है। जो भी अभ्यर्थी इस प्रारम्भिक परीक्षा में, वैध स्कोर हासिल करते है उन्हें ही मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन का मौका दिया जाएगा। इसी की मेरिट के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिये चयन होता है। प्रारंभिक आर्हता परीक्षा 2022 की संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है, अब केवल अभ्यर्थियों को इसका परिणाम घोषित होने का इंतज़ार है।
यहाँ पर आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 35 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से करीब 27 लाख ने ही परीक्षा दी । यह परीक्षा 100 अंकों की थी, और 100 प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें ¼ निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। इसका परिणाम केवल एक वर्ष तक मान्य है, इसकी गणना परिणाम घोषित होने की तिथि से माना जाता है। परिणाम आने के पश्चात , आयोग द्वारा जो भी भर्ती विज्ञापन जारी होता है, पेट स्कोर कार्ड धारण करने वाले अभ्यर्थियों ( निर्धारित योग्यता रखने वाले) को ही इसमें मौका मिलेगा। यदि आपने यह परीक्षा नहीं दी है तो आप आयोग द्वारा निकाली जाने वाले किसी भी विज्ञापन में आवेदन नहीं कर सकते है।