
ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
घर से संदिग्ध अवस्था में गायब युवक का शव कानपुर में मिलने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरूद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटा शनिवार की सुबह कानपुर ऊंचाहार राजमार्ग पर शव कर ग्रामीणों ने राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया है इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गनपी मजरे राम सांडा गांव के रहने वाले राधेश्याम का बेटा संतोष कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष बुधवार की रात अपने घर के सामने सो रहा था तभी में अचानक वह संदिग्ध अवस्था मैं घर से गायब हो गया परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चल सका देर रात उसका कानपुर महानगर के चकेरी के पास रेलवे ट्रेक पे शव मिला ग्रामीणों का आरोप है कि युवक का अपहरण करके उसकी हत्या की गई है परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण व हत्या की तहरीर ऊंचाहार कोतवाली में दी इसके बावजूद पुलिस ने ना तो मामले की प्राथमिकी दर्ज की है और ना ही मामले की छानबीन की इसके बाद शनिवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर जमुनापुर चौराहा पर शव रखकर राजमार्ग को जाम कर दिया राजमार्ग जाम होने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए वहीं क्षेत्राधिकारी डलमऊ राम किशोर सिंह के द्वारा कार्यवाही की आश्वासन के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग को खाली करवाया ग्रामीणों का कहना है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करके तत्काल कार्यवाही की जाए वहीं मृतक युवक के पिता का कहना है कि घटना को 4 दिन बीत चुके हैं इसके बावजूद पुलिस आज तक उनके घर छानबीन तक करने नहीं पहुंची है पुलिस का यह रवैया अपराधियों को बढ़ावा दे रहा है वही ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही काफी मशक्कत के बाद गुस्सा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर राजमार्ग का आवागमन चालू कराया गया

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT