ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली। खेतों में पानी लगा रहे युवक की सांप के डसने हालत बिगड़ गई । परिजनो ने उसे ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां हालत सामान्य बताई जा रही है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे लोधन मजरे सलीमपुर भैरों अकोढिया निवासी सर्वेश कुमार 25 वर्ष बुधवार की दोपहर अपने खेतों में पानी लगा रहे थे। तभी वहां खेतों में मौजूद जहरीले सांप ने उन्हें अचानक डस लिया । देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
पूर्व प्रधान अकोढिया फुलचंद वर्मा ने बताया कि सांस काटने से युवक की हालत बिगड़ गई थी। जिसे सीएचसी ले जाया गया है। जहां उपचार के बाद हालत सामान्य है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT