Report CRS रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 21 जून 2023 को थाना गदागंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-090/2023 धारा-457/380/411 भादवि के वांछित अभियुक्तगण श्रीपाल उर्फ पलई पुत्र पृथ्वीपाल लोध निवासी माफी मजरे कुरौली बुधकर थाना गदागंज जनपद रायबरेली 2.रिजवान पुत्र अली अहमद निवासी मझले पुर मजरे कजियाना थाना गदागंज जनपद रायबरेली के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थानाक्षेत्र के ककौरन पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध थाना गदागंज पर मु0अ0सं0-91/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।