न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाखा सलोन, रायबरेली में आज सावनमास का प्रथम सोमवार उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान शिव के विशाल विग्रह की स्थापना एवं पूजा अर्चना की गई। विद्यालय के ही बाल कलाकारों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर द्वारा शिव स्त्रोत ,आरती गायन ,व गीतिनाट्य आदि विविध प्रस्तुतियों द्वारा भगवान नीलकंठ की अर्चना की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने अपने संबोधन में भगवान शिव को प्रकृति का देवता बताते हुए कहा की सावन के हरे भरे वातावरण में भगवान शिव की पूजा का निहितार्थ यही है कि हम सब अपने परिवेश को हरा भरा बनाए रखें और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने की हर संभव कोशिश करें। वृक्ष लगाएं, उनकी देखरेख करें, जल स्रोतों की रक्षा करें साथ ही प्रकृति में मौजूद सभी जीव जंतुओं को अपने लिए उपयोगी मानते हुए उनके भी अस्तित्व को स्वीकारें। विश्व के कल्याण के लिए भगवान शिव द्वारा घोर हलाहल का पान करना यही संकेत देता है। अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों अभिभावकों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 1:30 पर प्रधानाचार्या जी द्वारा भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना के साथ हुआ। आज के कार्यक्रमों का संपादन एवं प्रस्तुति राधा कृष्णन हाउस द्वारा संपन्न कराई गई।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT