मोहर्रम व कावड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सभी धर्म गुरुओं को दी गई शासनादेश की जानकारी
ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार क्षेत्राधिकारी व उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में ऊंचाहार कोतवाली पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें मुहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत सभी गुरुओं को ताजिया दारो एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बातचीत की गई इस दौरान सभी लोगों को शासन के निर्देशों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम एसआई मिठाई लाल ने सभी लोगों को समझाया कि आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मनाए अगर कहीं पर कावड़ यात्रा और मोहर्रम के लोगों द्वारा जुलूस निकाल लोगों का आमना सामना होता है तो दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने रास्ते से आना जाना है किसी तरह का कोई वाद-विवाद ना होने पाए त्यौहार आपसी सौहार्द का प्रतीक है आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से अपना-अपना त्योहार मनाए मोहर्रम के जुलूस में किसी भी प्रकार की हुड़दंगाई नहीं होनी चाहिए अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह कब कहीं विवाद उत्पन्न करता है तो तुरंत अपने थाना प्रभारी को जानकारी दें इसी प्रकार अगर कावड़ यात्रा में किसी प्रकार की हुड़दंगई किसी के द्वारा की जाती है तो तत्काल ऊंचाहार कोतवाली को सूचना दे पीस कमेटी की बैठक में बाबूगंज से संभ्रांत व्यक्ति टीपू सुल्तान, ऊंचाहार नगर पंचायत से सभी वार्डों के सदस्य गण, मौलाना ओवैस नक़वी, नगर के युवा नेता साजू नकवी, नेता हारून मंसूरी, राहिल नकवी, राजू पूर्व सभासद,व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्या व कई ग्राम सभाओं के प्रधान आदि लोग मौजूद रहे