CRS AGENCY। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ का नाम बदलने का ट्वीट कर निशाना साध दिया है। सपा मुखिया ने अपने ट्वीट के जरिये कहा कि अब एसटीएफ़ का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फ़ोर्स कर देना चाहिए। वहीं अखिलेश के इस ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने करारा पलटवार कर दिया है।अखिलेश यादव यही नहीं रुके, टमाटर को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए दनादन ट्वीट किए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा सस्ते दामो पर टमाटर बेचने की खबर पोस्ट करते हुए निशाना साधा है, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले तो जमाख़ोरों और काला बाज़ारियों की जेबें भरवाकर जनता को लूट लिया। अब चले हैं सस्ते टमाटर बेचने। अखिलेश ने लिखा कि भाजपा की ‘दिखावटी दुकान’ अब और नहीं चलेगी। इसके साथ ही ट्वीट में अस्सी हराओ भाजपा हटाओ का हैशटैग भी चलाया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गई है। यह जनाधार विहीन लोग हैं इनका जनता से कोई सरोकार भी रही है। सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा वातानुकूलित कमरों में बैठकर राजनीति करने वाले लोग हैं। यही वजह है की जनता ने इनको चार चार बार बुरी तरह से परास्त कर दिया है।