CRS AGENCY। देश में राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से आज का दिन बहुत बड़ा है। आज दो राजधानियों में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है. एक ओर राजधानी दिल्ली में बीजेपी अगले साल लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है, तो दूसरी ओर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष का महामंथन पूरा हो गया है। विपक्ष की बैठक में महागठबंधन को INDIA नाम मिला है। आज विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन की बैठक से पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि विपक्ष के सभी दल मिलकर देश को नफरत की राजनीति से मुक्त करेंगे। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई नरेंद्र मोदी और INDIA के बीच है। उन्होंने ने कहा कि यहां आए सभी दलों का स्वागत किया गया है। हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और सोच के खिलाफ है। इस लड़ाई को देश की आवाज के लिए लड़ा जा रहा है। राहुल ने आगे कहा कि ये लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और INDIA के बीच है। देश में सिर्फ लोगों की आवाजों को दबाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राहुल गांधी हम सबके पसंदीदा हैं। उन्होंने बताया कि देश के गरीब की जिंदगी खतरे में हैं। बीजेपी सरकार सिर्फ खरीद और बेच रही है।