CRS AGENCY। भारत और पाकिस्तान के मैच देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होनी है। स्टेडियम की क्षमता 1 लाख से अधिक है। इसलिए मैच में बड़ी संख्या में फैंस के पहुंचने की संभावना है। शेड्यूल जारी होते ही अहमदाबाद के होटल लगभग बुक हो चुके हैं और उनके दाम भी काफी बढ़ गए हैं। अब फैंस ने देसी जुगाड़ निकाला है। उन्होंने मैच देखने के लिए होटल की जगह हॉस्पिटल बुक करना शुरू कर दिया है। वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने हैं। 46 दिन तक चलने वाले आईसीसी इवेंट में 10 टीमें उतर रही हैं और कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं। अहमदाबाद मिरर की खबर के अनुसार, होटल का एक दिन का किराया अहमदाबाद में लगभग 50 हजार तक पहुंच गया है। वहीं हॉस्पिटल में एक-2 ठहरने के लिए उन्हें 3 हजार से लेकर 25 हजार तक ही खर्च करने होंगे, जो होटल के किराये से लगभग 25 हजार रुपये तक कम है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर पासर शाह ने बताया कि हॉस्पिटल में वे पूरे शरीर की जांच कराने और रात भर ठहरने के लिए कह रहे हैं, ताकि उनके दोनों काम हो जाएं। वे रहने के साथ अपने शरीर की जांच भी करा लेंगे और पैसे की बचत भी हो जाएगी।