
गुर्जर क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 3 विकेट के साथ मैच में कराई अपनी जीत दर्ज!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-तिलहर चीनी मिल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सूरज कांति गुर्जर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का 11 मैच आई एम ए क्रिकेट एकेडमी बनाम गुर्जर क्रिकेट एकेडमी जूनियर 3 के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आई एम ए बरेली मात्र 102 रन पर ऑल आउट हो गई!
गुर्जर क्रिकेट एकेडमी जूनियर की तरफ से एकांश यादव ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए, वहीं अमित यादव ने दो विकेट, सरवन कुमार 2 विकेट, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुर्जर क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 3 विकेट के साथ मैच में जीत दर्ज कर ली इस मैच के मैन ऑफ द मैच एकांश यादव!
टूर्नामेंट का 12 वां मैच एचआर क्लब शाहजहांपुर बनाम चौधरी क्रिकेट एकेडमी पुवाँया के मध्य खेला गया! टॉस जीतकर एचआर क्लब ने 102 रन का लक्ष्य दिया चौधरी अकैडमी की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जी अब्दुल जीशान 5 विकेट, हर्ष राणा दो विकेट, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौधरी क्रिकेट एकेडमी मात्र 7 ओवर में इस मैच को जीत लिया! छह विकेट से इस मैच के मैन ऑफ द मैच अब्दुल जीशान रहे! मैच के अंपायर मुनाजिर नियाजी अभिषेक गंगवार ऑनलाइन स्कोरर आशीष यादव अपूर्व भदोरिया सहयोगी गढ़ रजत सिंह आजाद राजपूत मान सिंह यादव अभिषेक कश्यप अंश गंगवार पीयूष यादव अरहम इदरीसी तमाम लोग मौजूद रहे!
