CRS AGENCY। ईरान में सार्वजनिक जगहों पर खुले बालों में घूमने वाली महिलाओं को पकड़ने के लिए पुलिस की गश्त शुरू कर दी गई है। बीते रविवार से ईरान के अधिकारियों ने महिलाओं के ड्रेसकोड के लिए नए अभियान की घोषणा की है। महिलाएं अपने खिलाफ मोरल पुलिसिंग और ड्रेसकोड का विरोध कर रही हैं।
ईरान की आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने पुलिस प्रवक्ता सईद मोंटाजर अलमेहदी के हवाले से लिखा है- ‘जो लोग पुलिस के आदेश की अवहेलना करते हैं और नियम अनुसार कपड़े नहीं पहनते हैं, ऐसे लोगों को चेतावनी देने, पकड़ने या कानूनी एक्शन लेने के लिए पैदल या पुलिस कार गश्त लगाएगी।’ ईरान में नए नियम लागू होने के बाद की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सर्कुलेट हुई हैं, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी पूरी तरह से काले कपड़े में दिख रही हैं और वे उन महिलाओं को गिरफ्तार कर रही हैं, जिन्होंने अपना सिर नहीं ढंका है।
ईरान पुलिस बिना हिजाब बाहर निकलने वाली महिलाओं को पकड़ने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सहारा भी ले रही है। ईरान की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख अहमद रेज़ा रादान ने अप्रैल में हिजाब न पहनने वाली महिलाओं की पहचान के लिए ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की थी।
इसके जरिए कैमरों की मदद से हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को पहचाना जा रहा है। अगर कार में महिलाएं बिन सिर ढंके यात्रा कर रही हैं तो उस कार को जब्त किया जा रहा है।