CRS AGENCY। एक महिला दोस्त के साथ बैठकर छत पर कॉफी पी रही थी, लेकिन उस वक्त शॉक्ड हो गई जब आसमान से एक काला पत्थर आकर उसके शरीर से टकराया. उसने आगे-पीछे देखा, लेकिन कहीं कुछ नजर नहीं आ रहा था. उसने सोचा शायद किसी ने इसे फेंका होगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. जब इस पत्थर को विशेषज्ञों ने देखा तो हैरान रह गए. वह आसमान से आकर गिरी अनोखी चीज थी।
न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रहस्यमयी घटना 6 जुलाई को फ्रांस में सामने आई. फ्रांसीसी अखबार लेस डेर्निएरेस नोवेल्स डी अलसैस को महिला ने बताया, मैं और मेरा दोस्त कॉफी पी रहे थे तभी दूसरी छत पर तेज धमाका हुआ. हम उधर देख पाते, उससे पहले ही मेरी पसलियों में काफी तेज चोट लगी. झटका सा महसूस हुआ. मुझे लगा कि कोई जानवर है. शायद चमगादड़, जो रात के समय घूमती रहती है. या फिर को सीमेंट का टुकड़ा कहीं से आकर लगा है. लेकिन वह नहीं था. देखने में यह बिल्कुल रिज टाइल्स की तरह कड़क नजर आ रहा था।
भूविज्ञानी ने उल्कापिंड होने की पुष्टि की
महिला ने उस टुकड़े को संभालकर रख दिया और फिर जांच कराई. पता चला कि ये सीमेंट तो बिल्कुल नहीं है बल्कि उल्कापिंड की तरह नजर आता है. देखने में यह बेहद काला और चमकदार पत्थर था, तो ज्यादातर लोगों ने यही कहा. महिला यह जानने के बाद और भी हैरान हो गई कि आखिर कैसे सीधे आकर गिर गया. अगर कहीं सिर पर टकराया होता तो क्या हाल होता. उसने भूविज्ञानी थिएरी रेबमैन को यह टुकड़ा दिखाया. उन्होंने साफ कर दिया कि यह उल्कापिंड ही है जो आसमान से आकर सीधे टकराया है.