CRS AGENCY। दुबई की गिनती दुनिया के सबसे विकसित शहरों में होती है, जहां की गगनचुंबी इमारतें, अनोखे द्वीप और शानदार मॉल लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इसे कुछ लोग ‘सोने का शहर’ भी कहते हैं. यूं ही नहीं दुबई के शेख इतने अमीर हैं. वैसे कहते हैं ना कि पैसा आने के बाद लोगों के शौक भी काफी बदल जाते हैं, तो दुबई के शेखों के शौक भी काफी बदले हुए हैं या यूं कहें कि थोड़े अजीबोगरीब हैं. वो शौक के चक्कर में ऐसे-ऐसे काम करते हैं कि देख कर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. आजकल ऐसे ही एक शेख का शौक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, शेख ने एक ऐसी ‘बाहुबली’ कार बनवाई है, जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार कितनी लंबी-चौड़ी है. ऐसा लग रहा है जैसे ये कार इंसानों के लिए नहीं बल्कि हाथियों के सफर करने के लिए बनाई गई है. उसके पहिए इतने बड़े-बड़े हैं कि इंसान भी उनके आगे छोटे पड़ गए हैं. आपने हमर कार (Hummer Car) तो देखी होगी, पर इतनी बड़ी तो कभी नहीं देखी होगी. ऐसा नहीं है कि इस हमर को सिर्फ दिखावे के लिए बनाया गया है बल्कि ये चलती भी है. यह ‘बाहुबली’ हमर शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान की है, जो यूएई के शाही परिवार के एक सदस्य हैं। आपको जानकर हैरानी होगा कि ये विशालकाय हमर कार 14 मीटर लंबी, 6 मीटर चौड़ी और 5.8 मीटर ऊंची है। बताया जा रहा है कि इस कार के अंदर बेडरूम और टॉयलेट की भी सुविधा है।