कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार ने प्रधानों के साथ की बैठक
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना परिसर में थाना प्रभारी शरद कुमार ने क्षेत्र के प्रधानों के साथ बैठक की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर घर कैमरा लगाएं जाने को लेकर एक बैठक आहूत की गई थाना प्रभारी ने आए हुए प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीसरी आंख कैमरा लगवाने की आवश्यकता है जिससे चोर, अपराधी,व अपराध करने वाले मुंह छिपाकर भाग न सके पुलिस द्वारा अपराध को अंजाम देने वाले अपराध के फ़िराक़ में घूम रहे चोर उचक्कों को आसानी से पकड़ा जा सके प्रशासन द्वारा चौराहा, तिराहा व अन्धे मोड़ों पर कैमरा लगाया जाना जरूरी् बताया गया है कैमरा लगने से चोरी कम हो जाएगी अपराधियों पर अंकुश लगेगा आए हुए क्षेत्रीय सभी ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में घर-घर कैमरा लगवाने की जरूरत है तभी क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों पर अंकुश लगेगा और अपराधी अपराध करने के पूर्व सोचने पर मजबूर होगा और क्षेत्र में अपराध अंकुश लगेगा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT