
CRS AGENCY। घूमर’ की कहानी अनीना (सैयामी खेर) नाम की एक यंग लड़की की है। अनीना क्रिकेट खिलाड़ी है और भारत की नेशनल वीमन्स क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देखती है। सबकुछ सही चल रहा होता है जब अचानक एक हादसे में अनीना अपना दायां हाथ खो देती है। उसका क्रिकेट खेलने का सपना टूट चुका है और अब वो मर जाना चाहती है।आर बाल्कि ने फिल्म में इंसान की भावनाओं का शानदार उपयोग किया है। अनीना की यात्रा आपको भावुक कर देती है, मानवीय स्तर पर आपसे जुड़ जाती है, आपको उसके प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करती है औरसंघर्ष और उम्मीद से जुड़ी इस खूबसूरत फिल्म में कुछ कमियां भी है। जैसे कि फिल्म में अंत में अनीना को ज्यादा प्रभावशाली दिखाने के लिए टीम के अन्य खिलाड़ियों को कमजोर दिखाया गया जिसे “क्रिकेट एक मज़ेदार खेल है” पंक्ति से उचित नहीं ठहराया जा सकता। हालांकि इसके बावजूद ये फिल्म अपने संदेश और कभी ना हार मानने की सोच के लिए हर किसी को देखनी चाहिए। यही घूमर की सबसे बड़ी ताकत बन जाती है। वहीं साथ में अमित त्रिवेदी का शानदार संगीत भी दर्शकों को बांधे रखता है। अनीना की कहानी के अलावा पूर्व क्रिकेटर पदम सिंह बेदी के किरदार का जिस तरह से विकास किया गया है वह लाजवाब है।
