CRS AGENCY। अवधेश मिश्रा माही श्रीवास्तव और रागिनी मिश्रा की नई फिल्म एक परिंदा का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। कुछ समय पहले ही इस खुशी के पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. तभी से भोजपुरी दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है. इस बार फिल्म की टेक्निकल टीम और पूरी कास्ट के बारे में जानकारी साझा की गई।
भोजपुरी सिनेमा जगत में अब तक फिल्में बनाने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अपनी आने वाली फिल्म एक परिंदा का पहला फ्रेम रिलीज कर दिया है। पोस्टर पर आप फिल्म के मुख्य किरदारों की झलक देख सकते हैं। एका परिंदा का फर्स्ट अपीयरेंस रिलीज होते ही भोजपुरी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई: फिल्म का फर्स्ट अपीयरेंस इतना डार्क है तो इसकी कहानी भी अलग होगी।
एक परिंदा की पहली उपस्थिति में अभिनेता अवधेश मिश्रा और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और रागिनी मिश्रा सभी गंभीर दिख रहे हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है। निर्देशन स्वयं अवधेश मिश्रा ने किया।
मेकर्स ने शेयर की जानकारी
पहली नजर में एका परिंदा से ऐसा लगता है कि यह फिल्म किसी अलग जॉनर की होगी क्योंकि यह पोस्टर बता रहा है कि यह फिल्म अलग होगी. कुछ समय पहले इस अहम दिन की तस्वीरें सोशल नेटवर्क पर सामने आईं। तभी से भोजपुरी दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है. अब रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट समेत टेक्निकल टीम के बारे में जानकारी शेयर की है.
फिल्म की स्टार कास्ट
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत एक परिंदा रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित और निवेदिता कुमार द्वारा निर्मित है। फिल्म को अवदेश मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है। वहीं, अवधेश मिश्रा, माही श्रीवास्तव, रागिनी मिश्रा, हर्षित, अनीता रावत, अनिल रस्तोगी, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, रिंक यादव, संतोष परवान, विशेष सिंह, योगेश पांडे, जुबैर शाह, निशा पांडे और सीमा यादव शामिल होंगी। . . फिल्म में प्रिया बिस्वास और बाल कलाकार प्रियांसी पायल हैं।