CRS NEWS रायबरेली: ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अपने न्यायालय में चल रहे स्टाम्प वाद के लेखपत्र का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को किया। इस दौरान उन्होंने जवाहर विहार कालोनी व रायबरेली तहसील स्थित संपत्ति की जाँच की।
जाँच के दौरान यह पाया गया कि लेखपत्र में कमी स्टाम्प शुल्क 95 हज़ार साठ रुपये, जबकि निबंधन शुल्क 13 हज़ार 580 रुपये होने के कारण कलेक्टर न्यायालय में वाद प्रचलित है। स्थलीय जाँच में यह कमी साफ़ तौर पर देखने को मिली।
आरडीए के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मलिक मऊ में रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा कराए गए अभिषेक चौधरी के भूखंड से इंदिरा भवन तक कराए गए सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग की गयी सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया की निर्माण कार्य में प्रयोग की गयी सामग्री की गुणवत्ता में किस प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही सड़क और नाली की बराबर साफ सफाई की जाए।