CRS NEWS रायबरेली अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण/बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 27 अगस्त 2023 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त विन्द्रा पुत्र कुली पासवान उर्फ कुल्ली नि0- पूरे मिया गफूर मजरे काजीपुर तेलियानी थाना नसीराबाद जिला रायबरेली को 15 लीटर अवैध शराब,बनाने के उपरकरण,250 ग्राम यूरिया के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-291/2023 धारा-272 भादवि व धारा-60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।