ऊंचाहार-क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार की सुबह कमालपुर गाँव के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंजीत कुमार निवासी खरजापुर सेमराई थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को पकड़ लिया,जिसके पास से 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ, वहीं गढ़ी पुलिया बाबूगंज के पास से दिलीप कुमार उर्फ पटवारी निवासी नेवादा को 550 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।