दो अज्ञात बदमाशो ने बाइक सवार दो युवक को मारी गोली गंभीर रूप से घायल
ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दो को मारी गोली। गम्भीर रूप से घायल।
गदागंज थाना क्षेत्र के बाशी गांव निवासी यशवंत सिंह उर्फ सिंटू सिंह पड़ोसी गांव मालिन का पुरवा निवासी अपने साथी सुनील सैनी के साथ एक कम्पनी में जीवन यापन करने के लिए नौकरी करता था। बुधवार की शाम को वह स्पेलेंडर बाईक से अपने साथी के साथ दैनिक कार्य खत्म करके घर जा रहा था ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर के निकट स्थित गनपी नहर के निकट पल्सर बाईक सवार दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। एक जिन्हें ईलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है हालत गम्भीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT