गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवती ने अपने घर के परिजनों को चाय में ज़हर देकर रिश्तों को शर्मशार करते हुए घिनौना कृत्य किया था मामला गदागंज पुलिस के संज्ञान में आया था युवती पम्पापुर मजरे खजुरी रोशनी पुत्री चन्द्र नरेश ने बीते दिनों बृहस्पतिवार को चाय में विशैला पदार्थ मिलाकर पिलाया था अपनी मां गंगा देई उम्र लगभग 35 वर्ष मासूम भाई उम्र लगभग 10 वर्ष सूरज जिसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों व आस पास के लोगों ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर ले गए थे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया था गदागंज पुलिस ने युवती के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 180/23 धारा 328 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वांछित युवती रोशनी उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफतार कर जिला न्यायालय जेल भेज दिया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT