एंकर: रायबरेली में एक पति की हैवानियत सामने आई है। यहां ससुराल आए पति ने अपनी पत्नी को गड़ासे से काट डाला है। पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सरेनी थाना इलाके के शिवखेड़ा गांव का है। यहां के रहने वाले महावीर की पुत्री शिवकला का विवाह कानपुर में झकरकटी के रहने वाले कपिल के साथ 12 वर्ष पहले हुआ था। कपिल शराब पीने का आदी था और नशे में पत्नी की पिटाई करता रहता था। शिवकला मारपीट और आर्थिक परेशानी के चलते बच्चों के साथ शिवखेड़ा में आकर रहने लगी थी। कपिल फोन पर पत्नी से वापस कानपुर आने का दबाव बनाता था लेकिन वो तैयार नहीं थी। इस बात से नाराज कपिल ने पहले जमकर शराब पी और बाद में गणासा लेकर भोर में ससुराल पहुंच गया। यहां ससुराल पहुंच कर कपिल ने पत्नी पर सोते समय गणासे से कई वार कर दिए। अचानक हुए हमले से हड़बड़ाई शिवकला चीखते हुई भागी तो परिजनों ने कपिल को कब्जे में करते हुए शिवकला को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कहना है कि तहरीर मिलते ही हैवान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT