अध्यापको की लेट लतीफी पर भड़के खंण्ड विकास अधिकारी!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-खंण्ड विकास अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र अजानक प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम रुजवारी पहुंच गये! निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ही स्टाफ वह भी केवल प्रधानाध्यापक (वो भी 9.30 बजे तक अनुपस्थिति) तथा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यक श्रीमती निशी इरशाद को छोड़कर सभी तीनों महिला शिक्षा मित्र 9.42 तक अनुपस्थिति मिलने से वे भडंक गए! एक मात्र शिक्षा मित्र बिना मानव संपदा पोर्टल पर बिना स्वीकृत अवकाश के (लगभग 10 बजे तक) विद्यालय में उपस्थिति नहीं हुई!
यह सब देख उनिहोने गुस्से में कहा कि देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चो को शिक्षा देने वाले शिक्षक ही समय पर स्कूल नही पहुंचेगे तो बच्चो का भविष्य क्या होगा! उन्होने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अश्वनी सिंह (खंड शिक्षा अधिकारी, जिनके पास ब्लॉक तिलहर का अतिरिक्त प्रभार है) अपने अधिक कार्य होने के कारण अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाहन एवं मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहे हैं, इनके स्थान पर किसी अन्य खंड शिक्षा अधिकारी जो अधिक सक्रिय हों, को प्रभार दिए जाने हेतु संस्तुति सहित अग्रसारित किया जाता हैं!