CRS NEWS रायबरेली: लखनऊ, 18 अक्टूबर 2024 – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार ने लाखों छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है, और इस बार यह खिलवाड़ UPPCS (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) की प्री परीक्षा और UP टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज-2021 की परीक्षाओं को दूसरी बार स्थगित करने को लेकर है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बार-बार परीक्षाएं स्थगित करने से न केवल छात्रों का कीमती समय बर्बाद होता है, बल्कि उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान भी होता है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
उन्होंने UPPCS की परीक्षा को दो दिन में कराने के प्रस्ताव पर भी कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि छात्रों का यह तर्क बिल्कुल सही है कि अगर एक ही परीक्षा दो दिन में होगी तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के नाम पर स्केलिंग जैसी अनुचित गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी, जो छात्रों के लिए असमान अवसर पैदा करती हैं।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश का लोक सेवा आयोग अब इतनी कमजोर हो चुका है कि वह कोई भी परीक्षा आयोजित कराने में सक्षम नहीं है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह परीक्षाओं को स्थगित करने की साजिश इस उद्देश्य से की जा रही है कि आरक्षण खत्म किया जा सके? उन्होंने कहा कि अगर परीक्षाएं नहीं होंगी तो युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर नहीं मिलेंगे, और पिछड़ों, दलितों तथा वंचितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
प्रियंका गांधी ने कहा, “ऐसा लगता है कि यूपी की भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य बनाने के बजाय उन्हें बर्बाद करने की योजनाओं पर काम कर रही है।”
CORRESPONDENT
RAEBARELI