एंकर केंद्र सरकार के द्वारा नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना पहुंचे रायबरेली केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों को लेकर जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत सरेनी विधानसभा के कुड़वल गांव में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की सभी महिलाओं का मान बढ़ाया है उसे आने वाले दिनों में महिलाओं की हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदारी होगी उन्होंने कहा कि जिस देश में नारी का सम्मान होता है वह खुशहाली समृद्धि और विकास की अविरल धारा बहती है मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने पूर्व की सरकारों पर तंज करते हुए कहा कि पहले की सरकारों सिर्फ महिलाओं को झूठा आश्वासन देती थी लेकिन मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल ला कर दुनिया में एक मिसाल कायम की है कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा सभी महिलाओं ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह महिला आरक्षण बिल निश्चित हमारे विकास में सहायक बनेगा।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT