बरेली का मादक पदार्थ तस्कर 250 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार!
CRS मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर-पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को 250 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 नवंबर को कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों की तलाश में भ्रमणशील थे कि हाइवे पर शमशान घाट के उत्तरी किनारे पर अस्पताल की तरफ समय करीब 11:10 अभियुक्त मोहम्मद असलम पुत्र अबरार अहमद अंसारी निवासी मोहल्ला उच्चा नई बस्ती कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 31 वर्ष को एक प्लास्टिक की पॉलिथीन में 250 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया!
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडे ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है! अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि यह माल वह मोहम्मद रईस पुत्र इश्तियाक निवासी मोहल्ला फरीदपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली से लाया है! छुपते छुपाते कटरा लेकर आ गया! सड़कों किनारे चलने वाले राहगीरों व अच्छे ग्राहक मिलने पर दूर दराज के ढाबों पर इस माल को बेच देता हूँ और अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ! अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडे के साथ उप निरीक्षक रतिराम सिंह हेड कांस्टेबल तैय्यब अली कांस्टेबल शक्ति सिंह कांस्टेबल अंकित नेहरा कांस्टेबल भूरा तोमर कांस्टेबल आशीष कुमार आदि शामिल रहे!