योगी जी की गरीबो के प्रति उदार नीति को न कुचले प्रशासन, अतिक्रमण हटाओ, शोषण न करो-जनसेवक!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर -नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी जमीनों का अतिक्रमण न तो नगर पालिका को दिख रहा और न ही तहसील प्रशासन को, लेकिन नजर है स्टेशन रोड पर किसानों की चीनी मिल की जमीन को जिस पर गरीब अपनी रोजी रोटी चला रहे है उस पर, नगर पालिका का कब्जा हो जाए, यह मंशा कभी पूरी नहीं हो पाएगी! प्रेस वार्ता करते हुए प्रमोद यादव “जनसेवक”राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय कृषक दल ने कहा!
उन्होने नगर पालिका प्रशासन तिलहर एवं तहसील प्रशासन से अपील करते हुए संदेश दिया कि नगर पालिका तिलहर नगर क्षेत्र में सरकारी जमीनो पर अतिक्रमण कहाँ है और कहाँ नही है यह सारा नगर जानता है! सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के नाम पर खुद ही अतिक्रमण करने एवं कराने की साजिश न करें!
साथ ही उन्होने चेतावनी भले लहजे़ में कहा कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण कहाँ कहाँ है अगर यह नगर पालिका व तहसील प्रशासन को पता न हो तो सरकारी जमीनो पर अतिक्रमण का पूरा काला चिट्ठा से हम अवगत करा सकते हैं!
उन्होने सख्त लहजे में कहा प्रशासन से कहा कि कृपा कर इतना ध्यान जरूर रखिए अगर केबल गरीबों को टारगेट किया गया तो भले सत्याग्रह करना पड़े/न्यायालय जाना पड़े आपको बड़े बड़े धन्नासेठों के महल बंगले शोरूम भी तोड़ने होंगे!