अफवाहों से रहे दूर, अराजक तत्वों पर रखे कड़ी नजर: डीएम
CRS NEWS रायबरेली, 19 जनवरी 2024 जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में आगामी 22 जनवरी को श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जनपद में भव्यता पूर्वक सकुशल व शांतिपूर्वक मनाने हेतु जनपद के धमगुरूओं व संभ्रांत नागरिकों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में विभिन्न मन्दिरों व अन्य स्थानों में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों व शोभा यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाए वहा पर सुरक्षा व्यवस्था, फायर, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने धमगुरूओं व उपस्थिति लोगों से कहा कि जनपद में जहां जहां पर कार्यक्रम आयोजित किये जाए उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि शोभा यात्रा के दौरान जिन भी रास्तों से जुलूस गुजरेगा वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही विद्युत विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के झूलते व कटे-फटे तारों को अभी से ठीक करा लिया जाए। जिससे कि लोगों को कोई परेशानी ना हो। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था अभी से दुरुस्त रखी जाए। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए रखी जाए और किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासन से तुरंत संपर्क किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के लोगों से कहा कि सभी लोग भाईचारे का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित करके अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप सहयोग करें। पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने थाने में शांति समिति की बैठक अवश्य करा ली जाए। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बैठक के दौरान सभी संगठनों से आए हुए धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी सहित धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
Chief Editor
Managing Director