गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान तथा संकल्प लिया जायेगा: हर्षिता माथुर
CRS NEWS रायबरेली 19 जनवरी, 2024 जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के सम्बन्ध में बृहस्पतिवार सांय बचत भवन सभागार में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पर्व गणतंत्र दिवस पर सभी लोग कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारियो तथा को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाए। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए। उन्होने कहा कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। किसी भी प्रकार की कहीं कोई कमी हो तो उसे दुरूस्त कर ले।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभात फेरी का आयोजन तथा सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा राष्ट्रगान तथा संकल्प लिया जायेगा। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। जनपद में साफ-सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था आदि को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Chief Editor
Managing Director