CRS NEWS अयोध्या राम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अहम मौके का हिस्सा होंगे। हर राम भक्त इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है। इस अवसर पर अयोध्या में लाखों की तादाद में श्रद्धालु जमा हो रहे हैं। ऐसे में लोग जुगत लगा रहे हैं, किसी तरह एंट्री का इंतजाम हो जाए, वहीं साइबर ठग भी मौके का फायदा उठा रहे हैं। साइबर ठग लोगों को फर्जी एंट्री दिलाने के झांसे में फंसा रहे हैं। व्हॉट्सऐप पर इन दिनों एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। इसमें शुभकामना संदेश के साथ लिखा है कि आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए वीआईपी पास दिया जा रहा है।
इस मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जा रहा है। मैसेज में कहा गया है कि इस लिंक पर जाकर यह ऐप इंस्टॉल करें और फ्री वीआईपी पास पाएं। ये मैसेज साइबर ठगों द्वारा भेजा गया एक फ्रॉड है। साइबर ठग इस समय लोगों को रामलला के दर्शन के लिए वीआईपी पास दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं। साइबर ठगों से बचने के लिए साइबर सेल शिमला की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। गौर हो कि मंदिर ट्रस्ट या सरकार ने वीआईपी पास का इंतजाम सिर्फ खास लोगों के लिए किया है। ये पास उन्हें निमंत्रण पत्र के साथ भेजे गए हैं। व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के बदले वीआईपी पास की कोई व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं की गई है। ऐसे मैसेज मिलें, तो इन्हें आगे न बढ़ाएं। साथ ही, भेजने वाले को भी सावधान करें। सरकार ने आम लोगों के लिए किसी तरह के वीआईपी पास की व्यवस्था नहीं की है और न ही कोई ऐप बनाया है
इस तरह के ऐप का मैसेज और उसका लिंक साइबर ठगों की तरफ से भेजा जा रहा है।
इस मैसेज से सावधान रहें।
Chief Editor
Managing Director