CRS NEWS रायबरेली,12 फरवरी 2024 जनपद रायबरेली में प्रतिभा शुक्ला राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0 प्र0 की अध्यक्षता में फिरोज गांधी कॉलेज ऑडिटोरियम में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 500 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा योजनाओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से शशिबाला, मधुलिका एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सीमा एवं दीप्ति द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अपनी सफलता की कहानी साझा की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा समूह में उत्कृष्ट कार्य कर रही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की 20 महिलाओं एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 15 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुकेश कुमार जिला समन्वयक एनआरएलएम, शरद कुमार त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी, शशि कुमार मेहरोत्रा परियोजना अधिकारी डूडा, नेहा श्रीवास्तव शहर मिशन प्रबंधक, कुलदीप सिंह सामुदायिक आयोजक एन यु एल एम, शैलेश तिवारी, तीरथ राज जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Chief Editor
Managing Director