ऊँचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के चक मिलिक मजरे कोटरा बहादुरगंज में रेलवे कर्मचारी अधेड़ को बाइक सवार दो युवकों ने पीटकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया और दोनों युवक मौके से निकल गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच की है।
कोतवाली क्षेत्र के व्यास बाग मजरे कोटरा बहादुरगंज निवासी हरिश्चंद्र पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित रेलवे गेट पर कार्य करता है। कार्य करके वह बाइक से वापस आपने घर आ रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के चक मिलिक मजरे कोटरा बहादुरगंज सड़क पर पहुँचा तभी प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित गाँव हिमाहूँ निवासी विनोद कुमार अपने एक अज्ञात साथी के साथ आया और पीड़ित हरिश्चंद्र की बाइक में टक्कर मार दी और गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट करने लगे। जिससे पीड़ित घायल हो गया।
बताते हैं कि प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पीड़ित व उसके विपक्षी विनोद के साथ बाइक की टक्कर को लेकर कहासुनी हुई थी। पीड़ित हरिश्चंद्र मामले का पटाक्षेप करके वापस घर वापस आ रहा था कि रास्ते में कोतवाली क्षेत्र में दोनों युवकों ने पीड़ित को पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत प्रतापगढ़ जनपद के थाना नवाबगंज में शिकायत की है। नवाबगंज थाना प्रभारी ने की बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा
RAEBARELI
CORRESPONDENT