आपूर्ती कार्यालय पर भ्रष्टाचार का किसान युनियन ने लगाया आरोप!
500 से 1-हजार लिये बिना राशन कार्ड में नही चढ़ाते है युनिट!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-भा० कि० यू० तिलहर इकाई ने राशन कार्ड में युनिट चढ़ाने के नाम पर
500 रुपये से 1000 रुपये तक लिए जाने का तिलहर आपूर्ती कार्यालय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया!
भारतीय किसान युनियन तिलहर इकाई के सदस्यों ने युवा जिला अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह लोधी तथा तहसील अध्यक्ष गेदंनलाल के नेतृत्व में युनियन के दर्जनो सदस्य तहसील मुख्यालय पहुंचे और उन्होने किसानो तथा जनमानस की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया!
विदित हो,भारतीय किसान युनियन ने 7 फरबरी 2024 को किसान व जनता की अनेक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संवोदित ज्ञापन दिया था जिसमें 15 फरबरी तक समस्यों के निस्तारण की मांग करते कहा था कि ऐसा न होने पर भारतीय किसान युनियन किसी भी प्रकार का आन्देलन करने के लिए मजबूर होगी!
उन्होने जिलाधिकारी को संवोदित 5 सूत्रीय ज्ञापन में तिलहर आपूर्ती कार्यालय में भ्रष्टाचार फैलने का आरोप लगाने के साथ ही गौवश और आवारा पशुओं से किसानो की फसल व आमजन की जान के बढ़ते खतरे, गन्ना सेंटरो पर किसानो से अतिरिक्त शुल्क बसूली आदि के भी गंभीर आरोप लगाये! ज्ञापन में निराश्रित गौवश व आवारा पशुओं का तत्काल प्रभाव से बंदोबस्त कर किसानो व आमजन को राहत दिलाए जाने तथा आपूर्ती कार्यालय में राशन कार्ड में युनिट चढ़ाने के नाम पर 500 से 1000 लिया जाना तत्काल बंद कराने की मांग की! वहीं CHC तिलहर के डॉक्टरो पर अपने कमरे पर मरीज के सेवा शुल्क लेकर देखने तथा बाहरी दवाई लिखने का भी आरोप लगाया जिसे तत्काल बंद कराने की मांग की थी!
ज्ञापन में दिया समय पूर्ण होने व अपनी मांगो का निस्तारण न होने से रुष्ट किसान युनियन ने तहसील परिसर में आज जोरदार धरना प्रदशन किया जिसे रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया! इस दौरान अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही धरना प्रर्दशन खत्म हो सका!