विकास खण्ड दीनशाह गौरा में सफाई कर्मचारी का चुनाव सम्पन्न श्याम बाबू मौर्य अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित।
रायबरेली दीनशाहगौरा गदागंज,, विकास खण्ड दीनशाह गौरा में सफाई कर्मियों का चुनाव बड़े ही शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ श्याम बाबू मौर्य ने 53 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामनरेश यादव को 27 मतों से पराजित कर सफाई कर्मी ब्लाक दीनशाहगौरा के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर विजय प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया।वही महामंत्री पद पर शिवशंकर यादव, राजकुमार कोषाध्यक्ष पद पर तो संगठन मंत्री पर महेन्द्र बहादुर तथा सम्प्रेक्षक पद पर नवल किशोर मौर्य ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए, सफाई कर्मियों ने अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम बाबू मौर्य के साथ सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया निर्वाचन अधिकारी जिला अध्यक्ष रन बहादुर यादव हेमू मिश्रा विजयी ब्लाक अध्यक्ष दीनशाहगौरा श्याम बाबू मौर्य एवं सभी बिजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया तथा शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा बिजयी अध्यक्ष श्याम बाबू मौर्य ने कहा कि जिन लोगों ने अपना मत मुझे दिया अथवा नही दिया किसी भी साथी का मान सम्मान गिरने नही दिया जायेगा आप सभी लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है उसपर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं और मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार रहें गें।हम सब एक हैं तभी सभी सफाई कर्मियों ने कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारो से ब्लाक में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गोले दगाऐं।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT